बहराइच: जिला पंचायत अध्यक्ष की सुरक्षा में तैनात एक आरक्षी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Constable death in Bahraich) हो गई है. इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
बहराइच के नानपारा कोतवाली में तैनात आरक्षी अजय सिंह पुत्र सुनील सिंह को दो दिन पूर्व ही जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह की सुरक्षा के लिए भेजा गया था. जिसकी शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. एसपी केशव चौधरी ने बताया गया कि आरक्षी आज सुबह घूमने के लिए निकला था. इसी दौरान कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि आरक्षी जमीन पर गिरा हुआ पड़ा है. मौके पर जाकर देखा गया कि आरक्षी मृत अवस्था में पड़ा है. आनन-फानन में उसे बहराइच मोर्चरी में रखवाया गया. एसपी ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.