उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला पंचायत अध्यक्ष की सुरक्षा में तैनात आरक्षी की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - बहराइच में आरक्षी की मौत

बहराइच के जिला पंचायत अध्यक्ष की सुरक्षा में तैनात एक आरक्षी की मौत (Constable death in Bahraich) हो गई. मृतक के परिजनों का कहना है कि आरक्षी की किसी ने हत्या की है.

Etv Bharat
नानपारा कोतवाली बहराइच

By

Published : Sep 17, 2022, 8:28 PM IST

बहराइच: जिला पंचायत अध्यक्ष की सुरक्षा में तैनात एक आरक्षी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Constable death in Bahraich) हो गई है. इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

बहराइच के नानपारा कोतवाली में तैनात आरक्षी अजय सिंह पुत्र सुनील सिंह को दो दिन पूर्व ही जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह की सुरक्षा के लिए भेजा गया था. जिसकी शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. एसपी केशव चौधरी ने बताया गया कि आरक्षी आज सुबह घूमने के लिए निकला था. इसी दौरान कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि आरक्षी जमीन पर गिरा हुआ पड़ा है. मौके पर जाकर देखा गया कि आरक्षी मृत अवस्था में पड़ा है. आनन-फानन में उसे बहराइच मोर्चरी में रखवाया गया. एसपी ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, मृतक के छोटे भाई विजय सिंह ने बताया कि उनके भाई 2020 बैच के हैं. कुछ दिन पहले ही वह पुलिस लाइन भेजे गए थे. यहां से उन्हें गनर के रूप में भेजा गया था.

विजय का कहना है कि अजय पिछले 3 साल से रनिंग करने ही नहीं गया, तो अचानक आज कैसे चला गया. वहीं, दूसरे भाई ने बताया कि पहले उन्हें फोन आता है कि उनके भाई का एक्सीडेंट हुआ है. मगर बाद में कहा जाता है कि हार्ट अटैक से मौत हुई है. आरोप है कि किसी डॉक्टर को दिखाए बगैर ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, जिसकी सुरक्षा में वे तैनात थे, वो अभी तक देखने नहीं आए. कहीं ना कहीं कुछ गलत लग रहा है.

यह भी पढ़ें:बहराइच में दिनदहाड़े हुई हत्या का खुलासा, एक अभियुक्त गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details