उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के विरोध में कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान - बहराइच खबर

बहराइच शहर के बक्शीपुरा वार्ड में रेलवे क्रॉसिंग का फाटक बन्द हो जाने से मोहल्ला वासियों को भारी समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं. समस्या के समाधान के लिए कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जेपी मिश्रा के नेतृत्व में महात्मा बुद्ध इंटर कॉलेज के पास हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

By

Published : Feb 8, 2021, 7:56 AM IST

बहराइच : शहर के बक्शीपुरा वार्ड में रेलवे क्रॉसिंग का फाटक बन्द हो जाने से मोहल्ला वासीयों को भारी समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं. समस्या के समाधान के लिए कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जेपी मिश्रा के नेतृत्व में महात्मा बुद्ध इंटर कॉलेज के पास हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हस्ताक्षर कार्यक्रम में मोहल्ले के सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस समस्या को कांग्रेस पार्टी जिला अधिकारी तक अवगत करा चुकी है. क्रॉसिंग के ऊपर ओवरब्रिज की मांग को अधिकारियों तक पहुंचाया जायगा कि जल्द से जल्द ओवरब्रिज या अंडर पास का निर्माण कराया जाए. इस अभियान में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश महासचिव रवि श्रीवास्तव, पूर्व सभासद श्याम सुन्दर श्रीवास्तव, सभासद बब्लू गौतम, नीलू पाण्डेय, दीपू सिंह, राजन शर्मा, राघवेन्द्र द्विदी, मुकुन्द जी शुक्ल, विजय शर्मा जी मन्नू देवी, कमला सोनी लाल बहादुर तिवारी, देवेन्द्र श्रीवास्तव, राम बेटी सिंह, मोहम्मद फरीद, नीतेश, सोनू श्रीवास्तव, बब्लू त्रिपाठी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details