उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: परिवार सहित धर्म परिवर्तन किए जाने की शिकायत निकली फर्जी

यूपी के बहराइच में युवक द्वारा पूरे परिवार सहित धर्म परिवर्तन करने की शिकायत फर्जी निकली. पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस की जांच में पारिवारिक विवाद के कारण पिता द्वारा फर्जी तहरीर दी गई थी. युवक और उसके परिवार ने धर्म परिवर्तन करने से इनकार किया है.

conversion of religion with family turns out to be fake
परिवार सहित धर्म परिवर्तन किए जाने की शिकायत निकली फर्जी

By

Published : Nov 7, 2020, 7:45 PM IST

बहराइच: नानपारा कोतवाली क्षेत्र के छोटा भुलौरा गांव में एक युवक द्वारा पूरे परिवार सहित धर्म परिवर्तन कर लिए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. युवक के पिता और गांव के लोगों ने उसके मुस्लिम धर्म अपनाने की सूचना पुलिस को दी थी. हिंदू संगठनों ने इस पर आक्रोश जताते हुए प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस की जांच में युवक और उसके परिवार ने धर्म परिवर्तन करने से इनकार किया है. उनके घरों में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां मौजूद हैं और वह उनकी पूजा कर रहे हैं.

नानपारा कोतवाली क्षेत्र के छोटा भुलौरा गांव निवासी पतिराम आर्य ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उसके पुत्र सुभाष, बहू मीरा और पौत्र दीपक ने परिवार सहित धर्म परिवर्तन कर लिया है. इन सभी ने इस्लाम धर्म कुबूल किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि जुमईपुरवा निवासी निसार बाबा और उनके सहयोगी शगीर, जाबिर ने उनके बेटे व उसके परिवार को इस्लाम धर्म कुबूल कराने में मदद की है. धर्म परिवर्तन का मामला सामने आने के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण प्रमुख रोहित चौरसिया समेत विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के अन्य हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रशासन से इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करने की मांग की.

पारिवारिक विवाद आ रहा सामने
इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम भुलौरा में पतिराम नामक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उसके पुत्र सुभाष, उसके पौत्र दीपक और बहू ने मुस्लिम धर्म में धर्मांतरण कर लिया है. उन्होंने बताया कि घटना की जांच कराई गई. इसमें जिन लोगों को धर्मांतरण कराना बताया जा रहा है. उनका कहना है कि उनके घर में हिंदू देवी-देवताओं की ही मूर्तियां स्थापित हैं. वह हिंदू धर्म की ही पूजा करते हैं.

उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि पिता और पुत्र में कुछ अनबन रहती है. पिता जिन लोगों के संपर्क में है, बेटा उन लोगों से दूर रहता है. बेटा किसी मजार के मौलवी के साथ उठता बैठता है. इससे चिढ़कर पिता द्वारा पुत्र पर इस तरह का आरोप लगाया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में पिता को झूठी तहरीर देने के लिए ताकीद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details