बहराइच: नानपारा कोतवाली क्षेत्र के छोटा भुलौरा गांव में एक युवक द्वारा पूरे परिवार सहित धर्म परिवर्तन कर लिए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. युवक के पिता और गांव के लोगों ने उसके मुस्लिम धर्म अपनाने की सूचना पुलिस को दी थी. हिंदू संगठनों ने इस पर आक्रोश जताते हुए प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस की जांच में युवक और उसके परिवार ने धर्म परिवर्तन करने से इनकार किया है. उनके घरों में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां मौजूद हैं और वह उनकी पूजा कर रहे हैं.
नानपारा कोतवाली क्षेत्र के छोटा भुलौरा गांव निवासी पतिराम आर्य ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उसके पुत्र सुभाष, बहू मीरा और पौत्र दीपक ने परिवार सहित धर्म परिवर्तन कर लिया है. इन सभी ने इस्लाम धर्म कुबूल किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि जुमईपुरवा निवासी निसार बाबा और उनके सहयोगी शगीर, जाबिर ने उनके बेटे व उसके परिवार को इस्लाम धर्म कुबूल कराने में मदद की है. धर्म परिवर्तन का मामला सामने आने के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण प्रमुख रोहित चौरसिया समेत विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के अन्य हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रशासन से इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करने की मांग की.