उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM के दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थल का कमिश्नर और DIG ने किया निरीक्षण - देवीपाटन मण्डल के कमिश्नर एसवीएस रंगाराव

देवीपाटन मण्डल के कमिश्नर एसवीएस रंगाराव और डीआईजी डाॅ. राकेश कुमार सिंह बहराइच पहुंचे. यहां उन्होंने चित्तौरा स्थित महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल पर बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का जायजा लिया.

कमिश्नर और DIG ने किया निरीक्षण
कमिश्नर और DIG ने किया निरीक्षण

By

Published : Feb 12, 2021, 4:06 PM IST

बहराइच: चित्तौरा स्थित महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल पर बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए देवीपाटन मण्डल के कमिश्नर एसवीएस रंगाराव और डीआईजी डाॅ. राकेश कुमार सिंह पहुंचे. दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी शंभु कुमार, पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्रा और मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना भी उपस्थित रहीं.

निरीक्षण के दौरान कमिश्नर एसवीएस रंगाराव और डीआईजी डाॅ. राकेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम हेतु पार्किंग स्थल, बैरीकेड़िग, हेलीपैड, साफ-सफाई, मंच-पंडाल इत्यादि के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए मौके पर मौजूद सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

निरीक्षण के उपरांत कमिश्नर व डीआईजी ने चित्तौरा ब्लॉक सभागार में कार्यक्रम व्यवस्था के लिए लगाए गए अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिया कि चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव की भांति महाराजा सुहेलदेव जयंती समारोह आयोजित किया जाए. इस अवसर पर महत्वपूर्ण शहीद स्थलों व शहीद स्मारकों की साफ-सफाई व सौन्दर्यीकरण के साथ भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details