उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM YOGI कल करेंगे सुहेलदेव की प्रतिमा का शिलान्यास - सीएम योगी के कार्यक्रम में सुरक्षा के इंतजाम

यूपी के बहराइच में 16 फरवरी को सीएम योगी का कार्यक्रम प्रस्तावित है. कार्यक्रम में सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए गए हैं. सीएम योगी की त्रिस्त्रीय सुरक्षा में आईजी स्तर के अधिकारी तैनात रहेंगे. सीएम कल महाराज सुहेलदेव की प्रतिमा का शिलान्यास करेंगे.

त्रिस्त्रीय सुरक्षा में तैनात रहेंगे आईजी
त्रिस्त्रीय सुरक्षा में तैनात रहेंगे आईजी

By

Published : Feb 15, 2021, 10:22 PM IST

बहराइच: चित्तौरा में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी के आगमन को लेकर अभेद सुरक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कार्यक्रम में त्रिस्तरीय सुरक्षा की जाएगी. इसमें आईजी और आईजी रेंज के अधिकारी मौजूद रहेंगे. सीएम की सुरक्षा के लिए अन्य जिलों से भी फोर्स मंगाई गई है.

सुरक्षा को बनाया जाएगा अभेद
सीएम योगी 16 फरवरी को चित्तौरा में महाराजा सुहेलदेव स्मारक का शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी वर्चुअली शामिल होंगे. कार्यक्रम में सीएम की मौजूदगी को लेकर जिले से लेकर रेंज के अधिकारी तक सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं. सीएम की सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसके लिए सुरक्षा को अभेद बनाया गया है.

आईजी और डीआईजी रेंज के अधिकारी रहेंगे मौजूद
कार्यक्रम स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. इसमें आईजी और डीआईजी रेंज के अधिकारी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम स्थल पर बैरीकेडिंग पूरी कर ली गई है. जिले से लेकर रेंज के अधिकारी तक कार्यक्रम स्थल का दौरा कर रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था को भी डायवर्ट रखा जाएगा. आने-जाने वाले लोगों की सघन तलाशी शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details