उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जन विश्वास यात्रा कार्यक्रम में पहुंचे योगी, विपक्ष पर जमकर साधा निशाना, भाजपा की उपलब्धियां गिनाईं

बहराइच में जन विश्वास यात्रा में पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने करोड़ों की लोक कल्याण योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) को आड़े हाथ लिया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Dec 24, 2021, 9:48 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 12:57 PM IST

बहराइच: जनपद के महसी इलाके में जन विश्वास यात्रा में पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने करोड़ों की लोक कल्याण योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई और साथ ही विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.

सीएम योगी आदित्यनाथ.

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भाजपा सरकार ने जनता के लिए जिस तरह से काम किये हैं अगर विपक्ष सरकार में होता तो बुआ हो या बबुआ या भाई -बहन की जोड़ी ये कोई इंग्लैंड में मौजमस्ती कर रहा होता या कही और होता. उत्तर प्रदेश की जनता और देश की जनता भूखों व उपचार के अभाव में मर रही होती.

इसे भी पढ़ेंःमाफ़ियाओं के कब्जे से मुक्त जमीन पर गरीबों के लिए बनेगा आशियाना, सीएम योगी 26 को करेंगे भूमि पूजन

भारतीय जनता पार्टी ने संकट के समय जनता को छोड़ा नहीं और बार-बार आकर सबका ध्यान रखा. उन्होंने अखिलेश यादव को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर समाजवादी पार्टी देशतोड़क जिन्ना का महिमामंडन कर रही थी.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले पौने पांच वर्षों में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की सरकार ने जो कार्य किये हैं. उन कार्यो के आशीर्वाद के लिए जनविश्वास यात्रा यहां आयी है. उन्होंने सैय्यद सालार मसूद गाजी का नाम लेकर जनता से कहा कि कोई सच्चा राष्ट्र भक्त आक्रांताओं के सामने सिर नहीं झुका सकता. महाराजा सुहेलदेव ने विदेशी आक्रांता सैय्यद सालार मसूद गाजी को रौंदने का काम किया था. उनका सम्मान भारतीय जनता पार्टी ने किया है.

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि जब सोच ईमानदार होती है तो काम दमदार होता है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी, सहकारिता मंत्री मुकुटबिहारी वर्मा, सांसद बृजभूषण सिंह, महसी विधायक सुरेश्वर सिंह, पूर्व मंत्री मयंकर सिंह समेत भाजपा के दिग्गज नेता और हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 25, 2021, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details