उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज का नाम बदला, कहा- बालार्क ऋषि की तपोभूमि है बहराइच - बहराइच ताजा समाचार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने बहराइच पहुंचे. योगी आदित्यनाथ ने राजकीय मेडिकल कॉलेज का नाम महाराजा सुहेलदेव व बहराइच जिला अस्पताल का नाम बालार्क ऋषि के नाम पर रखे जाने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज का नाम बदला.

By

Published : Aug 29, 2019, 3:21 AM IST

बहराइच:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में राजकीय मेडिकल कॉलेज का नाम महाराजा सुहेलदेव व बहराइच जिला अस्पताल का नाम बालार्क ऋषि के नाम से रखे जाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने बहराइच आए थे.

मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज का नाम बदला.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा-

  • बहराइच ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की है, लेकिन चिकित्सा के क्षेत्र में पीछे था.
  • मेडिकल कॉलेज बनने के बाद स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में बहराइच विकास के पथ पर अग्रसर होगा.
  • मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष में 100 मेडिकल छात्रों ने पढ़ाई शुरू कर दी है.

बहराइच बालार्क ऋषि की तपोभूमि-

  • मुख्यमंत्री ने कहा कि बहराइच बालार्क ऋषि की तपोभूमि रही है.
  • बालार्क ऋषि के नाम से ही इस जगह का नाम बहराइच पड़ा है.

इसे भी पढ़ें:-बहराइच दौरे पर बोले मुख्यमंत्री योगी, विपक्षी पार्टियों के एजेंडे में नहीं था विकास

महाराजा सुहेलदेव ने किया संस्कृति को बचाने का काम-

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा महापुरुषों की भूमिका पर भारतीय संस्कृति को गर्व है.
  • महाराजा सुहेलदेव ने मुगलों को युद्ध में परास्त कर भारतीय संस्कृति को बचाने का काम किया था.
  • महापुरुषों के नाम पर मेडिकल कॉलेज और चिकित्सालयों का नामकरण किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details