बहराइच:जिले में कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अनुपमा जायसवाल ने जिले के वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया. इस दौरान घरों को सोडियम हाइपोक्लोराइट ब्लीचिंग पाउडर के मिश्रण से सैनिटाइज किया गया. बहराइच नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि व्यवसायिक एवं आवासीय क्षेत्रों में प्रत्येक शनिवार और रविवार को विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है.
सफाई अभियान के अन्तर्गत मोहल्ला, बक्शीपुरा, मंसूरगंज, एलआरपी कॉलोनी, गुलाम अलीपुरा, खत्रीपुरा, जोशियापुरा, ढपालीपुरवा, रायपुरराजा, मीराखेलपुरा, अकबरपुरा, सूफीपुरा, छावनी बाजार, कानूनगोपुरा, नाजिरपुरा पूर्वी, सलारगंज, बशीरगंज, चांदपुरा, वजीरबाग, दरगाह शरीफ सहित अन्य स्थानों पर 13 टीमों के माध्यम से साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया.