बहराइच: उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी जिले में पहुंचे. जहां उन्होंने निश्चित सालार मसूद गाजी की दरगाह वक्फ नंबर 19 पहुंचकर दर्शन किए और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया.
नंद गोपाल नंदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड की यह सबसे बड़ी दरगाह है. यहां पर बहुत बड़ा धार्मिक आयोजन होता है. जहां लोगों को अव्यवस्था और दुर्व्यवस्था का शिकार होना पड़ता है. इसके पीछे कौन दोषी है और इसके पीछे क्या कारण है ? इनकी जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मंत्री की मौजूदगी में दरगाह शरीफ के खादिम और स्थानीय लोगों ने सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और दरगाह प्रबंध कमेटी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. वह अव्यवस्था की जांच कराने और प्रबंध कमेटी का चुनाव बहराइच में कराने की मांग कर रहे थे.