बहराइच: जिले के नानपारा में जन कल्याणकारी कार्यक्रम के अवसर पर 59 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय पर सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित किए. मुख्यअतिथि वैभव कार्यवाहक उपकमाडेंट के द्वारा सीमा क्षेत्र के नागरिको को मास्क, सेनेटाइजर हाथ धोने का साबुन और खेल कूद का सामान बांटा गया. कार्यक्रम मे बलई गांव, लौकाही, लांबीफारेस्ट, चितलहवा, मुर्तिहा और घुमनाभारू गांव के लोगों को सामान वितरित किया गया.
बहराइच में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन, लोगों को बांटा गया सामान - Bahraich news
बहराइच में 59 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय नानापरा द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कई गांवों के लोगो को सामान का वितरण किया गया.
सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वैभव कार्यवाहक उपकमांडेट ने कोविड-19 से बचाव के लिए स्वछत्ता और शारिरिक दूरी पर ध्यान देने की अपील की. सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल के जवानो को सहयोग देने को कहा. इस अवसर सहायक कमांडेट मिथुन सरकार, निरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी चौकी बलई गांव, उपनिरिक्षक प्रभारी मुर्तिहा शाकिर बेग, उपनिरिक्षक प्रभारी लौकाही राज किशोर सिंह, उपनिरिक्षक प्रभारी ढक्कर मेज लांबीफारेस्ट चौकी मौजूद रहें.