उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हवाई जहाज से यात्रा करेंगे प्राइमरी स्कूल के बच्चे, जानें क्यों मिल रहा मौका

उत्तर प्रदेश के बहराइच में हरिशंकर मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट ने प्राइमरी विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों की जागरूकता के लिए एक अभियान चलाया हुआ है. ट्रस्ट के सचिव समाजसेवी संदीप मित्तल ने बताया कि उनका ट्रस्ट पिछले 4 वर्षों से बहराइच के प्राथमिक विद्यालयों में सुधार लोने के लिए अपना योगदान दे रहा है.

प्राइमरी स्कूल के बच्चे.
प्राइमरी स्कूल के बच्चे.

By

Published : Mar 19, 2021, 4:29 AM IST

बहराइच : हरिशंकर मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट ने बहराइच में प्राइमरी विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों की जागरूकता के लिए एक अभियान चलाया हुआ है. ट्रस्ट के सचिव समाजसेवी संदीप मित्तल ने बताया कि उनका ट्रस्ट पिछले 4 वर्षों से बहराइच के प्राथमिक विद्यालयों में सुधार लोने के लिए अपना योगदान दे रहा है.

बच्चों के साथ ट्रस्ट से सदस्य.

अंगीकृत किया हुआ है प्राथमिक विद्यालय ढपालीपुरवा को

ट्रस्ट ने नगर के प्राथमिक विद्यालय ढपालीपुरवा को अंगीकृत कर कई प्रयास किए हैं. इस बार एक कदम आगे बढ़ते हुए ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया हैं कि जल्द ही प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के बीच एक लिखित प्रतियोगिता करवाएंगे. इस प्रतियोगिता में जीतने वाले 5 छात्रों को हवाई जहाज से दिल्ली की मुफ्त यात्रा कराई जाएगी.

बच्चों के साथ ट्रस्ट से सदस्य.

यह भी पढ़ेंःमध्यकालीन इतिहास की छात्रा श्वेता कुमारी को मिला कुलाधिपति स्वर्ण पदक

'छात्रों का मनोबल बढ़ाने का हो रहा प्रयास'

ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित मित्तल ने बताया कि ट्रस्ट लगातार इन छात्रों का मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. अप्रैल में होने वाली प्रतियोगिता में विजयी बच्चों और उनके शिक्षकों को हवाई जहाज से दिल्ली के प्रमुख स्थानों का भ्रमण करवाया जाएगा. कार्यक्रम का उद्देश्य इन बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाना है, जिससे वो भी हवाई जहाज में बैठ कर ऊपर उठने के सपने देखें और अच्छे से पढ़ाई कर आगे बढ़ें. इससे ये बच्चे अपने परिवार के साथ-साथ जिले और देश का नाम भी रोशन करें.

प्राइमरी स्कूल के बच्चे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details