बहराइचःमंगलवार को जिले के रुपईडीहा थाना परिसर में करितास इंडिया के बैनर तले देहात संस्था की ओर से बाल संरक्षण गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एसपी विपिन मिश्रा ने बाल मित्र पुलिस कक्ष का उद्घाटन भी किया. गोष्ठी में सीओ नानपारा अरुण चंद और एसडीएम राम आसरे वर्मा भी मौजूद रहे.
रुपईडीहा थाना परिसर में हुई गोष्ठी. बाल समस्याओं को लेकर जागरूकता अभियानमंगलवार को जिले के रुपईडीहा थाना परिसर में हुई गोष्ठी में बनाए गए प्रशिक्षित बाल प्रधानमंत्री शिव कुमार व अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से गोष्ठी को संबोधित किया. बाल समस्याओं के बारे में उन्होंने कहा कि वह लोग जागरूकता अभियान चला रहे हैं. काम के सिलसिले में पड़ोसी देश नेपाल जाने वाले बच्चों को रोकने के लिए एसएसबी व पुलिस से मदद ली जा रही है.
ह्यूमन ट्रैफिकिंग व बाल विवाह बड़ी समस्या
इस दौरान कोरोना महामारी से बचाव के लिए बच्चों को हाथ धोने का सही तरीका भी बताया गया. इस अवसर पर एन्टी ट्रैफिकिंग एक्शन ग्रुप की फूलजहां ने कहा कि देश में ह्यूमन ट्रैफिकिंग व बाल विवाह बहुत बड़ी समस्या है. प्रथम संस्था के शिवनाथ ने बताया कि भारत के 22 राज्यों में उनकी संस्था कार्य कर रही है. संस्था बाल श्रम को रोकने के लिए बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर वहां मौजूद एजेंसी की मदद से इसे रोकने का कार्य कर रही है.
बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना
एसपी विपिन मिश्रा ने कहा कि मानव तस्करी व बाल श्रम बहुत बड़ी समस्या है. अपराधी बच्चों का इस्तेमाल अपराध के लिए करते हैं. बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना चाहिए. धारा 370, 371 तथा पोक्सोएक्ट सभी पुलिस कर्मियों को जरूर पढ़ने चाहिए.
वहीं कार्यक्रम के मुख्य कार्यकारी जितेंद्र चतुर्वेदी ने देहात संस्था ने बाल संसद, बाल विवाह तथा ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर विस्तार से प्रकाश डाला. गोष्ठी में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह, समस्त पुलिस स्टाफ, संस्था के पवन यादव और गोविंद अवस्थी आदि उपस्थित रहे.