बहराइच : जिले में 28 जनवरी से मिशन शक्ति के अन्तर्गत विकास खण्ड कैसरगंज में बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया था. इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप कुमार यादव की अध्यक्षता में ब्लॉक बाल संरक्षण समिति, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं एवं बाल विवाह टास्क फोर्स की बैठक हुई.
बहराइच में बाल सरंक्षण समिति की बैठक - child protection committee meeting held in kaiserganj
बहराइच के विकास खण्ड कैसरगंज में गुरुवार को बाल सरंक्षण समिति की बैठक हुई. बैठक में बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा समेकित बाल संरक्षण योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई. सामाजिक कार्यकर्ता मो. सादिक अली ने बाल अधिकार एवं महिला कल्याण विभाग की संचालित योजनाओं में कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन इत्याादि के बारे में जानकारी प्रदान कराई.
सामाजिक कार्यकर्ता के साथ आम जनमानस रहे मौजूद
बैठक में बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा समेकित बाल संरक्षण योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई. इसके अलावा सुरक्षा से सम्बंधित विभिन्न टोल फ्री नम्बर 1090, 1098, 181, 112, गुड टच और बैड टच के साथ आत्मरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गईं. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता मो. सादिक अली द्वारा बाल अधिकार, एवं महिला कल्याण विभाग की ओर से संचालित योजनाओं में कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना इत्याादि के बारे में जानकारी दी गई. इस बैठक में खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षाधिकारी, एडीओ पंचायत एवं अवर अभियंता लघु सिंचाई विभाग सहित तमाम सामाजिक कार्यकर्ता के साथ आम जनमानस भारी संख्या में मौजूद रहे.