उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइचः नर्सिंग होम में बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - नर्सिंग होम में बच्चे की मौत

बहराइच जिले के खैरीघाट इलाके में डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने नर्सिंग होम पर जमकर हंगामा किया. परिजनों ने निजी नर्सिंग होम के डॉक्टर पर लापरवाही करने का आरोप लगाया. वहीं डॉक्टर का कहना था कि बच्चे की मौत बीमारी की वजह से हुई है.

etv bharat
परिजनों ने निजी नर्सिंग होम के डॉक्टर पर लापरवाही करने का आरोप लगाया.

By

Published : Sep 4, 2020, 6:43 PM IST

बहराइचः एक निजी नर्सिंग होम के डॉक्टर पर प्रीमेच्योर डिलीवरी कराकर बच्चे को मारने का मामला सामने आया है. खैरीघाट इलाके में रहने वाले बबलू सिंह का यह आरोप है कि खालसा नर्सिंग होम में उन्होंने अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिए भर्ती करया था. इस दौरान महिला डॉक्टर ने उसकी प्रीमेच्योर डिलीवरी कराई, जिसकी वजह से बच्चे की मौत हो गई.

मृतक बच्चे के परिजनों का यह आरोप है कि अस्पताल कर्मियों के द्वारा लगातार पैसे की मांग की गई और पैसा देने के बावजूद बच्चे को बचाया नहीं जा सका. वहीं, इस मामले में खालसा नर्सिंग होम के डॉक्टर बलजीत कौर का कहना है कि डिलीवरी के समय बच्चे की हालत सीरियस थी, जिसे चाइल्ड स्पेशलिस्ट के पास भर्ती करवाया गया था, लेकिन बीमारी की वजह से बच्चे को बचाया नहीं जा सका.

मृतक बच्चे के पिता बबलू सिंह ने बताया कि खालसा नर्सिंग होम की महिला डॉक्टर बलजीत कौर ने 12 हजार रुपये में जच्चा और बच्चा दोनों को सुरक्षित रहते हुए डिलीवरी कराने का ठेका लिया था. समय से पैसा न दे पाने के कारण उसके बच्चे के ऊपर कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई.

परिजनों ने काफी देर तक अस्पताल के बाहर हंगामा किया. काफी देर बाद पुलिस द्वारा समझाने के बाद मामला शांत हुआ. वहीं मृतक बच्चे के पिता और अन्य परिजनों का आरोप है कि खालसा नर्सिंग होम में बिना वजह पैसे की मांग बार-बार की जाती रही और जच्चा-बच्चा पर ध्यान नहीं दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details