उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेंदुए के हमले से बच्चे की मौत, नाराज ग्रामीणों ने फॉरेस्ट गार्ड की कर दी पिटाई

बहराइच में कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज के अंतर्गत पुरवा गांव में तेंदुए के हमले से एक बच्चे की मौत हो गई. इस दौरान घटना से नाराज ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाते फॉरेस्ट गार्ड की पिटाई कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

etv bharat
तेंदुए के हमले से बच्चे की मौत

By

Published : May 29, 2022, 6:45 PM IST

बहराइच : कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज के अंतर्गत पुरवा गांव में तेंदुए के हमले से एक बच्चे की मौत हो गई. घर से 800 मीटर दूर गन्ने के खेत में बच्चे का शव मिला. बच्चे का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. घटना से नाराज ग्रामीणों ने सुजौली वन रेंज के फॉरेस्ट गार्ड पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वनकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल वनकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर बच्चे को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि रज्जब अली का 8 वर्षीय बेटा शब्बू शनिवार की देर शाम से घर से गायब था. रविवार की सुबह ग्रामीणों की तलाशी पर घर से 800 मीटर दूर गन्ने के खेत में बच्चे का शव मिला. यह खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी होते ही सुजौली थाना पुलिस के साथ थाना प्रभारी राजेश कुमार मौके पर पहुंचे. इस दौरान सुजौली रेंज के फॉरेस्ट गार्ड विजयपाल भी मौके पर पहुंचे. लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों के फॉरेस्ट गार्ड पर डंडों से हमला कर दिया. वहां मौजूद ग्राम प्रधान और पुलिस कर्मियों ने फॉरेस्ट गार्ड को बचाया और घायल अवस्था में फॉरेस्ट गार्ड को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें-बाघ ने 65 साल के बुजुर्ग को बनाया अपना निवाला, मौके पर हुई मौत

इसके बाद वन विभाग की टीम के साथ वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे. इधर पीड़ित परिजन वनकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए थे. उनका कहना था कि वनकर्मी की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है. वह ड्यूटी पर तैनात नहीं था. सुजौली थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार और ग्राम प्रधान राजेश गुप्ता के काफी देर मनाने पर पीड़ित परिजन शव के पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details