बहराइच : कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज के अंतर्गत पुरवा गांव में तेंदुए के हमले से एक बच्चे की मौत हो गई. घर से 800 मीटर दूर गन्ने के खेत में बच्चे का शव मिला. बच्चे का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. घटना से नाराज ग्रामीणों ने सुजौली वन रेंज के फॉरेस्ट गार्ड पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वनकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल वनकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर बच्चे को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि रज्जब अली का 8 वर्षीय बेटा शब्बू शनिवार की देर शाम से घर से गायब था. रविवार की सुबह ग्रामीणों की तलाशी पर घर से 800 मीटर दूर गन्ने के खेत में बच्चे का शव मिला. यह खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी होते ही सुजौली थाना पुलिस के साथ थाना प्रभारी राजेश कुमार मौके पर पहुंचे. इस दौरान सुजौली रेंज के फॉरेस्ट गार्ड विजयपाल भी मौके पर पहुंचे. लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों के फॉरेस्ट गार्ड पर डंडों से हमला कर दिया. वहां मौजूद ग्राम प्रधान और पुलिस कर्मियों ने फॉरेस्ट गार्ड को बचाया और घायल अवस्था में फॉरेस्ट गार्ड को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली में भर्ती कराया.