बहराइच: नेपाल के सीमावर्ती जनपद बहराइच में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लेने केंद्रीय टीम सोमवार रात बहराइच पहुंची, यहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज स्थित कोरोना वायरस वार्ड का निरीक्षण कर तैयारियों की जमीनी हकीकत जानी. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना वायरस वार्ड की कमियों पर स्वास्थ विभाग के आला अफसरों का ध्यान केंद्रित किया.
जनपद में डॉ. पंकज के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की केंद्रीय टीम कोरोना वायरस को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लेने पहुंची. टीम ने मेडिकल कॉलेज में स्थित कोरोना वार्ड को देखा. केंद्रीय टीम मंगलवार को नेपाल सीमावर्ती रुपईडीहा और बलाई गांव चेकपोस्ट का निरीक्षण करेगी.