उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोरों ने घर का ताला काटकर लाखों का सामान किया पार

यूपी के बहराइच जिले में चोरों घर का ताला काटकर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

लाखों का सामान किया पार
लाखों का सामान किया पार

By

Published : Jan 3, 2021, 2:30 PM IST

बहराइच:जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन सूफीपुरा में शनिवार देर रात चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया. चोर चार लाख की नकदी के साथ, 9 लाख से अधिक के सोने और चांदी के जेवरात समेत तकरीबन 15 लाख के माल पर हाथ साफ कर फरार हो गए.

सिविल लाइन सूफीपुरा के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को वह अपने माता-पिता से मिलने कोतवाली क्षेत्र के टेड़वा बसंत गांव गए हुए थे. देर रात चोर उनके घर के दरवाजे पर लगे ताले को काटकर घर में घुस गए. वहीं पड़ोसियों के शोर मचाने पर चोर भाग गए. इसके बाद पड़ोसियों ने घटना की जानकारी मकान मालिक को दी. सूचना पाकर पूरा परिवार गांव से वहां पहुंचा और घर के अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा मिला.

बता दें कि इस दौरान चोरों ने तिजोरी का ताला तोड़कर उसमे रखे चार लाख से अधिक की नकदी सहित सोने और चांदी के जेवरात, करीब 9 लाख से अधिक का सामान चोरी कर लिया. पीड़ित ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पीड़ित की तहरीर के बाद देहात कोतवाल ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details