बहराइच:जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन सूफीपुरा में शनिवार देर रात चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया. चोर चार लाख की नकदी के साथ, 9 लाख से अधिक के सोने और चांदी के जेवरात समेत तकरीबन 15 लाख के माल पर हाथ साफ कर फरार हो गए.
चोरों ने घर का ताला काटकर लाखों का सामान किया पार - बहराइच में चोरी
यूपी के बहराइच जिले में चोरों घर का ताला काटकर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
सिविल लाइन सूफीपुरा के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को वह अपने माता-पिता से मिलने कोतवाली क्षेत्र के टेड़वा बसंत गांव गए हुए थे. देर रात चोर उनके घर के दरवाजे पर लगे ताले को काटकर घर में घुस गए. वहीं पड़ोसियों के शोर मचाने पर चोर भाग गए. इसके बाद पड़ोसियों ने घटना की जानकारी मकान मालिक को दी. सूचना पाकर पूरा परिवार गांव से वहां पहुंचा और घर के अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा मिला.
बता दें कि इस दौरान चोरों ने तिजोरी का ताला तोड़कर उसमे रखे चार लाख से अधिक की नकदी सहित सोने और चांदी के जेवरात, करीब 9 लाख से अधिक का सामान चोरी कर लिया. पीड़ित ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पीड़ित की तहरीर के बाद देहात कोतवाल ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.