बहराइच:जिले के थाना कैसरगंज क्षेत्र के लखनऊ-बहराइच मार्ग पर स्थित टोल प्लाजा पर दबंगों की दबंगई का मामला सामने आया है. टोल कर्मियों द्वारा वाहन चालक से टोल टैक्स अदा करने की बात कहने पर उनके साथ हाथा-पाई और जमकर मारपीट की गई. टोल टैक्स अदा करने की बात करने पर गाड़ियों में बैठे दबंग किस्म के लोगों ने गाड़ी से उतरकर टोल प्लाजा पर मौजूद टोल कर्मियों से अभद्रता कर मारपीट की. उनका आरोप है कि दबंग काफी देर तक टोल प्लाजा पर अराजकता करते रहे. टोल कर्मियों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई.
बहराइच: टोल प्लाजा पर दबंगों का कहर, टोल कर्मियों से की मारपीट - लखनऊ-बहराइच मार्ग
यूपी के बहराइच में लखनऊ-बहराइच मार्ग पर स्थित टोल प्लाजा पर मारपीट का मामला सामने आया है. टोल टैक्स अदा करने की बात कहने पर टोल कर्मियों साथ हाथापाई और जमकर मार-पीट की गई. पुलिस ने घटना की सूचना पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
![बहराइच: टोल प्लाजा पर दबंगों का कहर, टोल कर्मियों से की मारपीट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4215481-thumbnail-3x2-image.jpg)
लखनऊ-बहराइच मार्ग पर स्थित टोल प्लाजा पर मार-पीट.
लखनऊ-बहराइच मार्ग पर स्थित टोल प्लाजा पर मारपीट.
जानें क्या है पूरा मामला
- मामला थाना कैसरगंज क्षेत्र के लखनऊ-बहराइच मार्ग पर स्थित टोल प्लाजा का है.
- यहां देर रात गाड़ियों पर सवार होकर कुछ लोग बिना टोल टैक्स अदा किए गाड़ियों को लेकर जाने लगे.
- टोल कर्मियों द्वारा उनसे टोल टैक्स मांगने पर वह दबंगई पर उतारू हो गए.
- उन्होंने गाड़ियों से उतरकर टोल कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की, जिसमें कई टोल कर्मी घायल हुए हैं.
- मारपीट की घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है.
- टोल प्लाजा पर मारपीट की कोई पहली घटना नहीं है.
- इसके पूर्व भी टोल प्लाजा पर मारपीट और दबंगई के मामले सामने आ चुके हैं.
- इसके बावजूद भी टोल प्लाजा पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम नहीं किये जा रहे हैं.
- पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.