उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: कोरोना वार्ड की खिड़की तोड़कर भागे जमातियों पर दर्ज हुआ मुकदमा

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को जमातियों ने जाने-अनजाने फैलाने में कसर नहीं छोड़ी. वहीं बहराइच जिले में क्वारंटाइन दो जमातियों ने कोरोना वार्ड की खिड़की तोड़कर भागने का प्रयास किया, जिन्हें पकड़कर दोबारा क्वारंटाइन कर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

महामारी अधिनियम उल्लंघन की धारा में जमातियों पर मुकदमा.
महामारी अधिनियम उल्लंघन की धारा में जमातियों पर मुकदमा.

By

Published : Apr 19, 2020, 8:33 PM IST

बहराइच: लॉकडाउन में सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने के आरोप में दो जमातियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. दो दिन पूर्व कोरोना वार्ड की खिड़की तोड़कर इन तब्लीगी जमातियों ने भागने का प्रयास किया था. अस्पताल प्रशासन की तहरीर पर दोनों जमातियों के खिलाफ महामारी अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.

स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयास से पकड़े गए जमाती
मुजफ्फरनगर से तब्लीगी जमात से जुड़े 12 मौलाना कुछ दिन पहले बहराइच स्थित रामगांव थाना क्षेत्र पहुंचे थे. यहां एक शेल्टर होम में सभी को आईसोलेट कर रखा गया था. इसके बाद सभी को महिला अस्पताल में बने क्वारंटीन सेंटर पर कड़ी सुरक्षा के बीच क्वारेंटाइन कर रखा गया था. इस बीच मौका पाकर क्वारंटाइन किए गए दो जमाती खिड़की तोड़कर पीछे के रास्ते फरार होने की फिराक में थे, जिन्हें भागता देख स्वास्थ्य कर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया.

महामारी अधिनियम उल्लंघन की धारा में जमातियों पर मुकदमा
इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी अस्पताल प्रशासन वार्ड प्रभारी डॉ. मुकेश श्रीवास्तव ने चौकी इंचार्ज अमित सिंह को दी थी. उन्होंने जांच के बाद कोतवाली नगर को अपनी रिपोर्ट सौंपी. प्रभारी निरीक्षक आरपी यादव ने बताया कि दोनों जमातियों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, महामारी में संक्रमण फैलाने और जान से मारने का प्रयास और महामारी अधिनियम उल्लंघन आदि धाराओं में केस दर्ज कर किया गया है. क्वारंटाइन की समय सीमा पूरी होने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details