बहराइच: जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि बिना किसी पूर्व सूचना के नामांकन प्रक्रिया के दौरान, 19 अप्रैल से विकास खण्ड मुख्यालय से बिना किसी सूचना के गायब रहने के कारण, ब्लॉक विशेश्वरगंज के सहायक विकास अधिकारी राजेश चैधरी ने ग्राम पंचायत अधिकारी रवीन्द्र कुमार यादव के खिलाफ निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अनुपस्थित रहने के कारण, पंचायती राज अधिनियम की धाराओं के तहत दण्डनीय अपराध मानते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है.
दो ग्राम विकास अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बहराइच त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के दौरान अपने दायित्वों के प्रति लापरवाह, उदासीन तथा बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर दो ग्राम विकास अधिकारियों पर अलग-अलग थानों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें- अच्छी खबर- भारत में अगस्त तक आएगी एक और कोरोना वैक्सीन : नीति आयोग
इसी क्रम में ब्लॉक तेजवापुर के ग्राम विकास अधिकारी यासिर शकील जिनके पास ग्राम पंचायत बिलासपुर, भिरवा, सरपतहा एवं भोगियापुर का प्रभार है, भी बिना किसी पूर्व सूचना और अवकाश के 13 अप्रैल क्षेत्र से अनुपस्थित थे. 18, 19 और 20 अप्रैल को कार्यालय द्वारा बुलाए जाने पर भी विकास खण्ड मुख्यालय पर वे उपस्थित नहीं हुए. शकील द्वारा निर्वाचन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण कार्य भी नहीं किया गया. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही बरतने वाले ग्राम विकास अधिकारी यासिर शकील के खिलाफ बीडीओ तेजवापुर चन्द्रभूषण यादव ने कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज कराया है.