उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: घुमनाभारू और चिलवा के कोटेदारों पर केस दर्ज, अनाज देने से किया था इनकार - घुमनाभारू कोटेदार पर कार्रवाई

लॉकडाउन में शासन की तरफ से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना संबंधित कार्ड धारकों को अनाज वितरण करने का आदेश है. बहराइच के दो कोटेदारों पर शासन का आदेश न मानना भारी पड़ा है.

अनियमितता एवं लापरवाही के आरोप में दो कोटेदारों पर मुकदमा.
अनियमितता एवं लापरवाही के आरोप में दो कोटेदारों पर मुकदमा.

By

Published : Apr 17, 2020, 4:47 PM IST

बहराइच: पात्र कार्ड धारकों को अनाज न वितरण किए जाने से सम्बंधित वीडियो वायरल होने पर तहसील प्रशासन ने संज्ञान लिया है. ऐसे दो कोटेदारों के विरुद्ध स्थानीय थाने में केस दर्ज कराया गया है. दरअसल मोतीपुर तहसील के घुमनाभारू ग्राम पंचायत कोटेदार उमाशंकर ने 15 अप्रैल को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना संबंधित कार्ड धारकों को अनाज वितरण करने से इनकार कर दिया था.

अनियमितता एवं लापरवाही के आरोप में मुकदमा

कोटेदार का वीडियो वायरल होने पर उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा (मोतीपुर) जितेन्द्र कुमार, ग्राम पंचायत सचिव और पुलिस ने गांव पहुंचकर कार्ड धारकों को खाद्यान्न का वितरण कराया. जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप ने बताया कि कोटेदार के विरुद्ध अनियमितता एवं लापरवाही करने पर कोतवाली मूर्तिहा में केस दर्ज कराया गया है.

खाद्यान्न के वितरण में आनाकानी करने पर केस दर्ज

दूसरी तरफ कैसरगंज तहसील के चिलवा कोटेदार शिव कुमार सिंह की ओर से भी कार्डधारकों को तय मानक से कम खाद्यान्न वितरण किए जाने से सम्बन्धित वीडियो वायरल हुआ था. इस सूचना का संज्ञान होने पर तहसीलदार एवं पूर्ति निरीक्षक कैसरगंज की ओर से मौके पर जाकर कार्ड धारकों को तय मात्रा में खाद्यान्न का वितरण कराया गया. यहां भी कोटेदार के विरुद्ध अनियमितता एवं लापरवाही बरतने संबंधी थाना कैसरगंज में केस दर्ज कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details