उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बच्चों को बांटी विज्ञान प्रोजेक्ट किट - bahraich

बहराइच में केयर इंडिया ने बच्चों को विज्ञान प्रोजेक्ट किट बांटी. किट पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे. इस दौरान डायट प्रचार ने कहा कि बच्चों को बाल केंद्रित शिक्षा देना हितकर होगा.

बच्चों को बांटी विज्ञान प्रोजेक्ट किट.
बच्चों को बांटी विज्ञान प्रोजेक्ट किट.

By

Published : Jan 10, 2021, 7:18 PM IST

बहराइच: केयर इंडिया ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय गजाधरपुर में बच्चों को विज्ञान प्रोजेक्ट किट वितरित की. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य उदय राज रहे. डायट प्रचार उदय राज ने कहा कि बच्चों को बाल केंद्रित शिक्षा देना हितकर होगा.

उन्होंने स्थानीय शिक्षकों और केयर इंडिया की को-ऑर्डिनेटर अंजलि द्वारा स्कूल बंद होने के बावजूद घर-घर जाकर शैक्षिक गतिविधियों को करने की सराहना की. उन्होंने प्रेरणा लक्ष्य के साथ प्रेरक प्रदेश बनाए जाने के शिक्षकों की भूमिका की सराहना की.

केयर इंडिया की को-ऑर्डिनेटर अंजलि ने बताया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय गजाधरपुर के प्रांगण में स्थापित शिक्षक संसाधन केंद्र प्रयोगशाला में विज्ञान विषय का प्रोजेक्ट कार्य कराया जा रहा है. केंद्र इंडिया के सहयोग से संचालित इस प्रोजेक्ट में बच्चों को विज्ञान विषय के विभिन्न प्रोजेक्ट की जानकारी कराने के लिए सामग्री प्रदान की जाती है और जानकारी दी जाती है. इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सन्तोषी राणा, निज्ममुदिन, सौरव कुमार प्रिया, धीरेन्द्र सुरेंद्र गौड़ आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details