बहराइच:बढ़ते सड़क हादसों से बहराइच कराह रहा है. जनवरी से जुलाई 2019 तक जिले में 334 मार्ग दुर्घटनाएं हुई हैं. जिसमें 167 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, जबकि 245 लोग घायल हुए हैं. मार्ग दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शासन और प्रशासन गंभीर है . प्रशासन ने मार्ग दुर्घटनाओं पर काबू पाने के लिए एक मुहिम शुरू की है. वह लोगों में जन जागरूकता पैदा कर मार्ग दुर्घटनाओं को कम करने की मुहिम में जुटा है .
सड़क दुर्घटनाओं के ये हैं आंकड़े
- नेपाल का सीमावर्ती जनपद बहराइच प्रदेश के सर्वाधिक सड़क दुर्घटना वाले जिलों में शुमार है.
- आए दिन होने वाली मार्ग दुर्घटनाओं में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है.
- सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले में जनवरी 2019 से जुलाई 2019 तक 334 मार्ग दुर्घटनाएं हुई हैं .
- साल 2019 में सड़क दुर्घटनाओं में 167 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, वहीं 245 लोग घायल हुए हैं.
- वर्ष 2018 के आंकड़ों पर गौर करें तो 333 मार्ग दुर्घटना हुईं. जिसमें 169 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी .