उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कैसरगंज सीएचसी के कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण - बहराइच कोरोना केस

बहराइच में कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने सोमवार को कैसरगंज सीएचसी में बनाये गये कोविड अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने अस्पताल को जल्द ही शुरू करवाने के निर्देश दिए.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 17, 2021, 6:02 PM IST

बहराइच: जिले के कैसरगंज में कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने सोमवार को कैसरगंज सीएचसी में बनाये गये कोविड अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही कोविड अस्पताल को जल्द ही शुरू कराने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान उन्होने वहां की व्यवस्था के बारे में सीएचसी के अधीक्षक डॉ. एनके सिंह से जानकारी ली.

यह भी पढ़ें:विवादित जमीन को लेकर चले लाठी-डंडे, 14 घायल, 23 पर मुकदमा दर्ज

मंत्री ने लिया जायजा

डॉ. एनके सिंह ने बताया कि इस चिकित्सालय में 50 बेड की व्यवस्था हो गई है. ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है. सभी आवश्यक उपकरण और सम्बन्धित मशीनें भी स्थापित की गई हैं. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी लगाये गये हैं, जिससे मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े. कैबिनेट मंत्री ने व्यवस्था को और दुरुस्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस चिकित्सालय का शीघ्र संचालन शुरू किया जाए. मंत्री ने कहा कि कैसरगंज सीएचसी में कोविड चिकित्सालय बन जाने से मरीजों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. इस मौके पर पीआरओ कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पूर्व प्रमुख राम राज वर्मा सहित अन्य अधिकारी और चिकित्सक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details