बहराइच: उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने रविवार को पारले चीनी मिल परसेंडी में पौधरोपण कर पर्यावरण जागरूकता का सन्देश दिया. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री वर्मा ने कहा कि पौधरोपण एक बहुत ही पुनीत कार्य है. समाज के हर वर्ग को बढ़ चढ़कर पर्यावरण को बचाने के लिए सहभागिता करनी चाहिए. हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अभियान मे भाग लेना चाहिए और साथ ही रोपे गये पौधों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए.
मानव जीवन के अस्तित्व के लिए वृक्षों का बड़ा महत्व: कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी - bahraich news
बहराइच पहुंचे सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने पौधरोपण कर पर्यावरण जागरूकता का सन्देश दिया. वर्मा ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए बेहद उपयोगी हैं. इनकी देखभाल करना हम सबका नैतिक कर्तव्य है.
इसे भी पढ़ें-पौधरोपण हो गया, संरक्षण का नहीं हैं इंतजाम
मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए बेहद उपयोगी हैं. इनकी देखभाल करना हम सबका नैतिक कर्तव्य है. पेड़-पौधों के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. मानव जीवन के अस्तित्व के लिए पौधरोपण अवश्य करना चाहिए. मिल के महाप्रबंधक अनिल सकूजा ने कहा कि सघन वृक्षों की बहुलता से पर्यावरण की सेहत भी दुरुस्त होगी. स्वस्थ्य पर्यावरण से हमारा मन, मस्तिक और शरीर भी स्वस्थ रहेगा, जिससे एक स्वस्थ समाज का निर्माण होगा.