उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री ने किया तहसील परिसर का निरीक्षण, दिए निर्देश

बहराइच जिले में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कैसरगंज के पुराने तहसील परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान परिसर में गंदगी देखकर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए तत्काल साफ-सफाई के निर्देश दिए.

कूड़े के ढेर को देखकर जताई नाराजगी
कूड़े के ढेर को देखकर जताई नाराजगी

By

Published : Apr 13, 2021, 10:31 PM IST

बहराइच :जिले में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कैसरगंज के पुराने तहसील परिसर का निरीक्षण किया. परिसर में गंदगी देखकर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए तत्काल साफ-सफाई के निर्देश दिए.

कूड़े के ढेर को देखकर जताई नाराजगी

इस दौरान सहकारिता मंत्री ने एसडीएम महेश कुमार कैथल और तहसीलदार शिवप्रसाद को मौके पर बुलाकर जानकारी मांगी. साथ ही व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त कराने के निर्देश दिए. वहीं उन्होंने कस्बे में भी जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर को देखकर नाराजगी जताई और तत्काल हटाने को कहा.

उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिया कि पूरे तहसील परिसर की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं, जिससे अधिवक्ताओं, अधिकारियों और वादकारियों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े. साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश भी दिए.

कोविड-19 का टीका लगवाने का आह्वान

उन्होंने कहा कि कोरोना काल निस्तारण करने कि प्रक्रिया में तेजी लाई जाए, जिससे लोगों को बार-बार यहां आना ना पड़े. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर साफ-सफाई जरूरी है. वहीं अधिवक्ताओं से अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के साथ कोविड-19 का टीका लगवाने का आह्वान किया. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष शिवसहाय सिह, बुद्धिसागर गुप्त, अशोक सिंह, एसएचओ संजय कुमार गुप्त मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-बहराइच: पंचायत का कार्यकाल हुआ पूरा फिर भी विकास अधूरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details