उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी दिवस: कैबिनेट मंत्री ने प्रदर्शनी स्टाल का लिया जायजा

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर बहराइच के विकास भवन परिसर में समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने प्रदर्शनी के शुभारम्भ के बाद पंडालों का अवलोकन किया.

Cabinet Minister inspected exhibition
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस

By

Published : Jan 24, 2021, 8:37 PM IST

बहराइच: उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर विकास भवन परिसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा और विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधायक सुभाष त्रिपाठी, सुरेश्वर सिंह, अनुपमा जायसवाल, माधुरी वर्मा, राज्य महिला आयोग की सदस्य मनोरमा शुक्ला मौजूद रही.

मुख्य अतिथि मुकुट बिहारी वर्मा ने प्रदर्शनी के शुभारम्भ के बाद पंडालों का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग के प्रदर्शनी पंडाल में पांच गर्भवती महिलाओ की गोद भराई की और तीन बच्चों को अन्न प्रासन्न कराया. प्रदर्शनी स्टालों के अवलोकन के दौरान विधायक सुभाष त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गये लेडीज बैग को खरीदकर सदर विधायक अनुपमा जायसवाल को भेंट किया.

हम सभी के लिए गौरव की बात

सहकारिता मंत्री ने सभी लोगों को यूपी स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे राज्य के महत्व का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता कि इसकी पावन धरती पर भगवान श्रीराम और गौतम बुद्ध ने जन्म लिया. भारत को अनेकों प्रधानमंत्री देने का गौरव भी उत्तर प्रदेश को हासिल है. गंगा, यमुना, सरयू जैसी कई जीवन दायनी नदियां, धार्मिक दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण स्थान अयोध्या, काशी, मथुरा और प्रयागराज जैसे अनेकों तीर्थ स्थान भी उत्तर प्रदेश में हैं, जो हम सभी के लिए गौरव की बात है.

विकास के पथ पर अग्रसर है यूपी

सहकारिता मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ‘‘सबका साथ-सबका विकास-सबका सम्मान’’ के एजेंडे पर कार्य करते हुए बिना भेदभाव के सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को मिल रहा है. गांव, गरीब और किसान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता हैं. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है. प्रदेश निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्च में महिला-युवा-किसान आत्मनिर्भर होकर प्रदेश को समृद्ध प्रदेश बनाने में योगदान कर रहे हैं. जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कहा कि देश में उत्तर प्रदेश को अग्रणी प्रदेश का दर्जा दिलाए जाने की दिशा में सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है.


उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया गया. इस दौरान श्रमिक और कार्मिक लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र वितरित कियए गए. इसी प्रकार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बैंक सखियों और को कोविड-19 महामारी में उत्कृष्ट करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details