उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Wrestlers Protest: कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने पहलवानों का किया समर्थन, दोषियों पर होगी कार्रवाई - President of WFI Brij Bhushan Sharan Singh

बहराइच में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद (Cabinet Minister Dr Sanjay Nishad) ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाले खिलाड़ियों का समर्थन किया है. कैबिनेट मंत्री ने क्या कहा जानिए विस्तार से.

Cabinet Minister Dr Sanjay Nishad
Cabinet Minister Dr Sanjay Nishad

By

Published : Jan 23, 2023, 4:53 PM IST

मीडिया से बातचीत करते कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद

बहराइच: प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद सोमवार को बहराइच पहुंचे. पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से उन्होंने यहां कार्यकर्ताओ के साथ बैठक भी की. निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिले में उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं, इस दौरान डॉ. निषाद ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ पहलवानों के आरोप पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

मीडिया से बात करते हुए मंत्री डॉ. संजय निषाद ने बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मैं खिलाड़ियों के साथ खड़ा हूं, क्योंकि जब खिलाड़ी पदक लेकर आते हैं, तब देश का मान-सम्मान और गौरव बढ़ाते हैं. देश की सरकार खिलाड़ियों के गौरव के साथ खड़ी है. मामले की जांच हो रही है, जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ेंःWrestlers Protest: बृज भूषण शरण सिंह ने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी से खुद को किया अलग, जांच तक बैठकों में नही होंगे शामिल

वहीं, इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा डीएम की कार्यशैली को लेकर मंत्री से शिकायत किए जाने को लेकर मंत्री ने कहा कि जनता के विरोध में काम करने वाले अफसरों की जांच कराई जाएगी. आईएएस और आईपीएस जनता के सेवक है. उन्होंने कहा कि आईएएस का मतलब 'आई एम सर्वेंट' है और आईपीएस का मतलब 'आई एम पर्सनल सर्विस सर्वेंट' होता है. यहां मोदी-योगी की सरकार है. जो भी अधिकारी गलत करेगा उसकी जांच कराकर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई बीजेपी सरकार करेगी.

इसके अलावा, बागेश्वर धाम विवाद को लेकर डॉ. संजय निषाद ने कहा कि भारतीय संस्कृत आस्था का केंद्र है. यहां आस्थावान लोग रहते हैं. जनता जागरूक है और क्या सही है क्या गलत वो सब जानती है. कहा कि कुछ गलत होगा तो सरकार एक्शन लेगी.

ये भी पढ़ेंःWrestlers Protest Against Brijbhushan : कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ खिलाड़ियों ने क्यों किया विरोध, जानें हर अपडेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details