उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ठंड से ठिठुर रहे लोगों की मदद, जगह-जगह बांटे गए कंबल - बहराइच हिंदी समाचार

बहराइच के मेगा कंबल वितरण शिविर में 500 निर्धन, असहाय व निराश्रितों को कंबल बांटे गए. कार्यक्रम में प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुख्य अतिथि रहें. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों के विभिन्न जगहों पर जरूरतमंदों को कंबल बांटा गया.

महिलाओं को कंबल देते मंत्री.
महिलाओं को कंबल देते मंत्री.

By

Published : Dec 20, 2020, 7:01 PM IST

Updated : Dec 20, 2020, 7:18 PM IST

बहराइच: कैसरगंज तहसील के सभागार में रविवार (20 दिसंबर) को मेगा कंबल वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा व उप जिलाधिकारी महेश कुमार कैथल ने 500 निर्धन, असहाय व निराश्रितों को कंबल बांटा.

व्यापक स्तर पर कंबल की व्यवस्था

इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने कहा कि निर्धन, असहाय, निराश्रित व कमजोर लोगों को त्वरित राहत पहुंचाये जाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर कंबल की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि गांव, गरीब व किसान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के ईमानदार नेतृत्व के कारण आज समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी उसका पूरा हक मिल रहा है.

सक्षम लोग ऐसे कार्य में दें भागीदारी

सहकारिता मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाएं, चाहे वह कंबल वितरण का कार्य हो, चाहे गैस सिलेंडर हो या सड़क, पानी, बिजली सभी कार्य जनता के पैसे से ही किए जाते हैं. यहां पर मौजूद लोगों को कंबल का वितरण कर, किसी प्रकार का उपकार नहीं किया जा रहा है, बल्कि यह आप लोगों का अधिकार है. उन्होंने समाज के सक्षम लोगों से भी ऐसे कार्य में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की.

कार्यक्रम में ये लोग रहे उपस्थित

सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर सरकार कार्य कर रही है. इस अवसर पर तहसीलदार शिवप्रसाद, विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा, पीआरओ कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुबेद वर्मा, शिवसहाय सिंह, राम राज वर्मा, गजेन्द्र सिंह, बुद्धिसागर गुप्ता, मीडिया प्रभारी नीरज श्रीवास्तव, राम सतीश वर्मा, बड़कऊ सिंह, कौशलेन्द्र चौधरी, पवन वर्मा, ओमप्रकाश अवस्थी, मानिक चन्द्र वर्मा, शिवानंद सिंह, मनोज अवस्थी सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे.

इन जगहों पर भी बांटे गए कंबल

जयगुरुदेव संगत उज्जैन के परम संत बाबा जयगुरुदेव महाराज के उत्तराधिकारी उमाकांत महाराज के आदेशानुसार विकास खंड कैसरगंज के ग्राम देवलखा में भी कंबल वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इसमें संगत के लोगों ने निराश्रित और गरीब लोगों को कंबल वितरित किया. इस अवसर पर जयगुरुदेव आश्रम देवलखा के प्रबंधक राघव राम वर्मा, संगत के ब्लॉक प्रमुख जगदीश प्रसाद मौर्य, अनूप सिंह, संतराम राव, ननकऊ यादव आदि उपस्थित रहे.

तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने भी बांटे कंबल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार ठंड के प्रकोप को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है. अधिकारी गांव-गांव पहुंचकर कंबल बांट रहे हैं. तहसीलदार नानपारा अमर चंद्र वर्मा ने नील कोठी पहुंचकर लोगों को कंबल बांटे. इस मौके पर लेखपाल बीबी जयसवाल, सभासद प्रतिनिधि नीरज शर्मा आदि मौजूद रहे.

इसी क्रम में नायब तहसीलदार विनीत सिंह ने ग्राम मेहरबान नगर पहुंचकर ठंड से पीड़ित कई पात्रों को कंबल बांटे. उनके साथ लेखपाल केवलराम प्रधान आदि मौजूद रहे. उधर, उप जिलाधिकारी नानपारा सूरज पटेल ने ठंड को देखते हुए प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराई. इस दौरान रैन बसेरा की व्यवस्था भी की गई.

Last Updated : Dec 20, 2020, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details