बहराइच: जिले में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल मंडी शुल्क समाप्त करने की मांग को लेकर आंदोलित है. शनिवार को बहराइच उद्योग प्रतिनिधि मंडल ने गल्ला मंडी सचिव को मांगों का ज्ञापन सौंपा है. मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कारोबार पर लागू मंडी शुल्क समाप्त करने की मांग की गई है. इस मांग को लेकर व्यापारी पिछले एक पखवारे से आंदोलनरत हैं. जिले के गल्ला व्यवसायी ने मांग पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है.
बहराइच: मंडी शुल्क समाप्त करने की मांग को लेकर आंदोलित दिखा उद्योग व्यापार मंडल - बहराइच खबर
यूपी के बहराइच जिले में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल मंडी शुल्क समाप्त करने की मांग को लेकर आंदोलित है. शनिवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में व्यापारियों ने सीएम को संबोधित ज्ञापन गल्लामंडी सचिव को सौंपा.
जिले में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिलाध्यक्ष कालिका गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन गल्लामंडी सचिव को सौंपा. इस दौरान उन्होंने नवीन मण्डी स्थल में कारोबारियों पर लागू मण्डी शुल्क समाप्त किए जाने की मांग की. कालिका गुप्ता ने बताया कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा विगत 5 जून को मंडी अधिनियम के कानून मे परिवर्तन कर मंडी शुल्क समाप्त कर दिया है. परन्तु नए कानून के बाद भी नवीन मंडी परिसर में कारोबारियों पर मंडी शुल्क पूर्व की भांति लागू है. गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विगत 14 जून को मंडी शुल्क आधा प्रतिशत कम करने की घोषणा की गई थी. वहीं मंडी कारोबारी मंडी शुल्क को पूरी तरह समाप्त करने की मांग करते हैं.
व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष ने कहा कि लॉकडाउन के कारण पहले से ही व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. अब मंडी शुल्क लागू कर देने से उनकी स्थिति और भी दयनीय हो गई है. केन्द्र और सरकार राज्य सरकार ने गल्ला व्यापारियों को राहत देने के उद्देश्य से पहला आदेश जारी किया था. लेकिन मंडी शुल्क लागू कर देने का आदेश न तो समय अनुकूल है और न ही न्याय संगत है. ऐसी दशा में मंडी शुल्क लागू करने के फैसले को व्यापारी और जनहित में वापस लिया जाना चाहिए.