बहराइचःजिले केआर्य कन्या स्कूल के पास सोमवार को एक बाइक सवार को दबंगों ने गोली मार दी (Youth attacked in Bahraich) और फरार हो गए. गोली लगने से युवक सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा. वहीं, बाइक चला रहे युवक के दोस्त ने आसपास के लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली नगर पुलिस मामले की जांच की. पुलिस पूछताछ में मामला शादी में दिए गए साढ़े तीन लाख रुपये के लेनदेन का बताया जा रहा है.
वारदात में घायल युवक का नाम रफीक बताया जा रहा है, जो दरगाह थाना क्षेत्र के छावनी चौराहा का रहने वाला है. घायल रफीक के दोस्त अलताफ ने बताया कि वो लोग बकाए पैसे के सिलसिले में बलरामपुर गए हुए थे. बलरामपुर से वापस आने के बाद रफीक ने उनको फोन किया और मार्केट चलने की बात कही. नवरात्रि के त्यौहार के चलते बाजार में भीड़ थी. इसलिए हम दोनों गली के रास्ते जा रहे थे. तभी किसी ने आवाज लगाई, जैसे हम रुके वह रफीक को गोली मारकर फरार हो गया.