बहराइच:जिला अस्पताल में आवारा सांड ने तीमारदार को टक्कर मार दी. जिसमें बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई है. दरअसल, जिला अस्पताल में आए दिन आवारा जानवर किसी न किसी घटना को अंजाम देते हैं. उसके बावजूद यहां का पशुपालन विभाग मौन बैठा हुआ है.
सांड ने मारी टक्कर
मामला बहराइच जिला अस्पताल का है जहां मरीज को देखने आए तीमारदार को सांड ने टक्कर मार दी. जिसमें बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई हैं. आनन-फानन में लोगों ने तीमारदार को उठाकर भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.