उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रावस्ती में कोरोना की दहशत से बौद्ध मंदिर कराया गया बंद - कोरोना वायरस

कोरोना वायरस की दहशत का असर बौद्ध तपोस्थली श्रावस्ती में भी देखा जा रहा है. कोरोना वायरस कि दहशत के कारण श्रावस्ती में डेन महामनकोल बौद्ध मंदिर को बंद कर दिया गया है.

etv bharat
कोरोना की दहशत से बौद्ध मंदिर कराया गया बंद

By

Published : Feb 7, 2020, 10:06 PM IST

बहराइच: कोरोना वायरस की दहशत का असर बौद्ध तपोस्थली श्रावस्ती में भी देखा जा रहा है. कोरोना वायरस कि दहशत के कारण श्रावस्ती में डेन महामनकोल बौद्ध मंदिर को बंद कर दिया गया है. इसके लिए बाकायदा नोटिस बोर्ड लगाया गया है, जिसमें लिखा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर एहतियात के तौर पर डेन महा मनकोल मंदिर को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. इससे पर्यटकों में निराशा है.

कोरोना की दहशत से बौद्ध मंदिर कराया गया बंद.


चीन में फैले कोरोना वायरस की दहशत का असर नेपाल सीमावर्ती जनपद श्रावस्ती के बौद्ध तीर्थ स्थल में भी देखा जा रहा है. कोरोना वायरस को लेकर जहां डेन महामनकोल मंदिर को बंद कर दिया गया है. इससे आमतौर पर विदेशी बौद्ध अनुयायियों से गुलजार रहने वाली श्रावस्ती में सन्नाटा पसरा है.


बौद्ध तपोस्थली श्रावस्ती में प्रतिवर्ष चीन, जापान, श्रीलंका, म्यांमार, वर्मा, थाईलैंड से लाखों बौद्ध श्रद्धालु श्रद्धा सुमन अर्पित करने आते हैं. बौद्ध मंदिर के बाहर लगे बोर्ड में लिखा है कि 'जैसे कि कोरोना वायरस का संक्रमण शीघ्रता से कई देशों में फैलता जा रहा है. इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए यह अनिवार्य है कि महामंगल जय धम्म भूमि के दर्शन को अनिश्चित समय तक बंद किया जाता है. जब इस वायरस की स्थिति में सुधार होगा, तभी हम सब का जीवन सुरक्षित रहेगा. कृपया इसे समझें और सहयोग करें. अंत में असुविधा के लिए नम्रता पूर्वक खेद व्यक्त किया गया है.'

ये भी पढ़ें- बहराइच: 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' कार्यशाला का आयोजन, दिलाई गई शपथ

एसडीएम इकौना राजेश मिश्रा का कहना है कि डेन महामनकोल बौद्ध मंदिर विदेशी संस्था द्वारा बनवाया गया मंदिर है. उन्होंने ऐतिहासिक मंदिर को बंद किया है. श्रावस्ती में बहुत बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं, इसलिए ऐतिहातन उसे बंद किया गया है. हालांकि कोरोना वायरस की कोई बात यहां नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details