बहराइच:वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. जिले में बेसिक शिक्षा विभाग कोरोना के विरुद्ध जंग में सरकार के साथ खड़ा नजर आ रहा है. बहराइच में बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी, शिक्षक और अधिकारियों ने अपने-अपने 1-1 दिन का वेतन कुल 1 करोड़ 18 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देकर मिसाल पेश की है.
वैश्विक महामारी कोरोना के विरुद्ध पूरा देश सरकार के साथ खड़ा नजर आ रहा है. सभी अपने-अपने स्तर से सरकार को सहयोग प्रदान करने की मुहिम में जुटे हैं. बहराइच में बेसिक शिक्षा विभाग कोरोना संक्रमण के विरुद्ध जंग में सरकार के साथ खड़ा है. बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षकों ने अपने-अपने 1-1 दिन का वेतन 1,18,77,997 रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजा है.
बहराइच: कोरोना के जंग में BSA कर्मचारियों-शिक्षकों ने दिए 1 करोड़ 18 लाख
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी, शिक्षक और अधिकारियों ने अपने-अपने 1-1 दिन का वेतन कुल 1 करोड़ 18 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देकर मिसाल पेश की है.
जिले के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों के इस एकता और सहयोग के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव, वित्त एवं लेखाधिकारी विजय शंकर तिवारी और प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद बहराइच के जिला अध्यक्ष आनंद कुमार पाठक, जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय की ओर से संयुक्त रूप से सभी का आभार ज्ञापित किया गया है.
कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षा मंत्री एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा शिक्षकों और नागरिकों से अधिक से अधिक दान देने की अपील की है.
-विजय कुमार उपाध्याय, जिला मंत्री, प्राथमिक शिक्षक संघ