बहराइच: नानपारा कोतवाली अन्तर्गत इलाके के खाले बढ़ईयां गांव स्थित घर में सो रही महिला की चाकू से गोदकर नृशंस हत्या कर दी गई. अपराधियो ने इस हत्या को इतने शातिर तरीके से अंजाम दिया कि परिजनों को इसकी भनक तक नहीं लगी. मंगलवार सुबह जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई ताे परिवार में कोहराम मच गया. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इक्कठा हो गए. घटना की जानकारी के बाद एसपी, एएसपी और सीओ सहित पुलिसफोर्स ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.
कोतवाली के ग्राम पंचायत बढ़ईया कलां के खाले बढ़ईया निवासी 80 वर्षीय बिटाना देवी पत्नी स्वर्गीय राम सरन यादव अपने 25 वर्षीय बेटे मुनीजर के साथ रहती थी. सोमवार देर शाम मां-बेटे ने एख साथ खाना खाया. इसके बाद बेटा अपने कमरे में सोने चला गया. जबकि बिटाना घर के बाहर सो रही थी. देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने सो रही वृद्ध महिला पर चाकू से हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया.
इसे भी पढे़-मथुरा में सरकारी कर्मचारी के अपहरण के मामले में 10 आरोपियों को आजीवन कारावास