बहराइच:फखरपुर थाना क्षेत्र में भैया दूज पर एक भाई ने हसिया से अपनी बहन का गला रेत (brother slits sister throat) दिया. वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में युवती को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां, डॉक्टर ने मरीज को बहराइच मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी भाई का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता है. फिलहाल पुलिस ने बड़े भाई की तहरीर पर आरोपी भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
यह मामला बहराइच जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिंगई के मजरा पांडे पुरवा का है. घायल लड़की के मामा का कहना है कि जिस भाई ने बहन के गले पर वार किया है, वह महीनों से बीमार चल रहा है. परिजनों का यह भी कहना है कि कुछ दिनों से उसकी तबीयत खराब चल रही है जिसके कारण उसकी झाड़ फूंक भी करवाई गई. उसका मानसिक संतुलन भी सही नहीं रहता था, जिसके चलते आज यह घटना घटी है.