बहराइच:जिला चिकित्सालय अब मेडिकल कॉलेज बन चुका है, लेकिन फिर भी वहां दलालों के मकड़जाल की प्रथा अभी खत्म नहीं हुई है. लिहाजा अपनी लापरवाही के लिए अस्पताल चर्चा में रहता है.
ताजा मामला बहराइच की कैसरगंज निवासी रीना का है, जिनका बच्चा गंभीर बीमारी से ग्रसित था. उन्होंने जिला चिकित्सालय में बच्चे को भर्ती कराया था, जब वह बच्चे का सिटी स्कैन कराने के लिए बाहर निकलीं तो उन्हें दलालों ने घेर लिया और उनके बच्चे को ले जाकर एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया.
बहराइच में जिला चिकित्सालय के बाहर दलालों का मकड़जाल. वहां पर उनसे मनमानी रकम भी वसूली गई और उनके बच्चे को गायब कर दिया गया ताकि मां बच्चे से मिल भी ना पाएं. लगातार पैसे की मांग होती रही. किसी तरह यह मामला पुलिस तक पहुंचा. फिर पुलिस ने आरोपी महिला दलाल को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बीमार बच्चे को फिर से जिला चिकित्सालय के चिल्ड्रन वार्ड के आईसीयू में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें:-वाराणसी: रंगभरी एकादशी पर आज होगी माता गौरा की विदाई, भक्त खेलेंगे होली
मैं डॉक्टर जे.एन. मिश्रा के यहां रहती हूं और वहीं पर काम करती हूं और डॉक्टर जे.एन. मिश्रा के लिए अस्पताल से मरीज ले जाने का काम करती हूं.
-शीला,आरोपी महिला