उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: खेत गिरवी रखकर बच्चे को नर्सिंग होम से छुड़ाया

उत्तर प्रदेश के बहराइच में राजकीय चिकित्सालयों और मेडिकल कॉलेजों में लोग दलालों से काफी परेशान हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां दलालों के चलते महिला को अपना खेत गिरवी रखकर अपने बच्चे को छुड़वाना पड़ा.

etv  bharat
मेडिकल कॉलेजों में दलालों से परेशान लोग.

By

Published : Mar 6, 2020, 3:34 AM IST

बहराइच: जिले के मेडिकल कॉलेज में दलालों का वर्चस्व कायम है. ताजा मामला एक महिला का है जिसको अपने बेटे के लिए खेत को गिरवी रखना पड़ा. मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. डीके सिंह का कहना है कि दलालों पर अंकुश लगाने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाए गए हैं, टीमें बनाई गई हैं. मेडिकल कॉलेज में अगर कोई दलाल मिलता है तो वह टीम उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर देती है.

मेडिकल कॉलेज में दलालों से लोग परेशान.
मेडिकल कॉलेज में दलालों से परेशान लोगमेडिकल कॉलेज के बाहर रोती बिलखती महिला ने बताया कि उसने अपने बेटे को उपचार के लिए बाल रोग विभाग में भर्ती कराया था. डॉक्टरों की सलाह पर उसका सीटी स्कैन कराने मेडिकल कॉलेज के बाहर ले जा रही थी तभी दो महिलाओं ने सीटी स्कैन कराने के बहाने उसे ले जाकर एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करा दिया. जहां उससे तत्काल 7000 रुपये जमा कराए गए. इलाज शुरू होने के बाद फिर उससे रुपयों की मांग की गई. जिसे देने में असमर्थता जताने पर रुपये जमा किए बिना बच्चे को देने से मना कर दिया गया. महिला ने बताया कि अपना खेत गिरवी रखकर और खाने के लिए रखा गेहूं बेचकर उन्होंने रुपये दिए. बच्चे को मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है.

बच्चे को बाल रोग विभाग के आईसीयू में कराया भर्ती
आइसीयू के डॉ. परवेज का कहना है कि बच्चे को बाल रोग विभाग के आईसीयू में भर्ती किया गया था. जहां उसे बुखार और झटके आ रहे थे. उसे देख रहे डॉ. दयाल ने बच्चे के सीटी स्कैन की सलाह परिजनों को दी. परिजन सीटी स्कैन कराने के लिए मेडिकल कॉलेज के बाहर ले गए. जहां किन्हीं लोगों ने उसे ले जाकर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करा दिया.

बच्चे को दोबारा मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रन वार्ड में भर्ती किया गया है. दलालों पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. इस दिशा में वह स्वयं पैनी नजर रखे हुए हैं. दलालों पर अंकुश लगाने के लिए टीम भी बनाई गई है. अगर कोई दलाल मेडिकल कॉलेज परिसर में घूमता मिलता है तो उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया जाता है.
-डॉ. डीके सिंह, सीएमएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details