बहराइच: देश और प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना सभी के खुशी में ग्रहण बन चुका है, सभी डरे हुए हैं. ऐसे में लोग अपने परिवार के सदस्यों से भी मेल-मिलाप करने से कतरा रहे हैं. कोरोना संक्रमण से बढ़ते खतरे को देखते हुए जिले में एक जोड़े ने बिना बैंड-बाजा और बाराती के मंदिर जाकर शादी रचाई. इस शादी में परिवार के मात्र पांच लोग ही शामिल हुए.
शादी में रिश्तेदारों को नहीं बुलाया
कोतवाली नगर क्षेत्र के रहने वाले मनीष कुमार वर्मा का विवाह सपना कश्यप से 12 मई को तय हुआ था. लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए परिवार के लोगों ने जो निर्णय लिया वो आमजन के लिए नसीहत से कम नहीं. लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए परिवार के लोगों ने रिश्तेदारों को भी शादी में न बुलाने का निर्णय लिया. सभी से कोरोना का हवाला देकर शादी में न बुलाने के लिए क्षमा याचना की. दूल्हे मनीष के अनुसार उसने सपना के घर वालों से बात कर मंदिर में शादी करने के लिए राजी किया.