बहराइच :शहर के मोहल्ला घसियारीपुरा स्थित साई कृपा में रविवार को राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की ओर से परशुराम स्त्रोत का वितरण कार्यक्रम शुरू किया गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता मेजर डॉ. शिव प्रताप सिंह ने भगवान परशुराम जी की पूजा-अर्चना व आरती से की. उन्होंने कहा कि भगवान सभी के हैं. भगवान को जातियों में बांटना अनुचित है. विकास की राजनीति हो, धर्म व जाति की राजनीति न हो. जिला संयोजक वीडी मिश्रा ने कहा कि हमें अपने संस्कारों को कम नहीं करना है. संस्कार ही हमारी पहचान हैं.
बहराइच : ब्राह्मण महासंघ ने भगवान परशुराम स्त्रोत का शुरू किया वितरण - brahman mahasangh
यूपी के बहराइच जिले में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की जिला इकाई ने भगवान परशुराम स्त्रोत का वितरण कार्यक्रम शुरू किया है. राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश महासचिव डॉ. विवेक दीक्षित ने इस कार्यक्रम का संचालन किया. इस कार्यक्रम में कई बुद्धिजीवी व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए.
प्रदेश महासचिव डॉ. विवेक दीक्षित ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि हम शपथ लें कि हम किसी का अपमान नहीं करेंगे, लेकिन अपना अपमान भी नहीं होने देंगे. हम सभी जातियों को संगठित करने का प्रयास करें. भगवान सभी के हैं. हम सभी का सम्मान करें. यह अलग बात है कि किसी को कोई स्वरूप पसन्द है और किसी को कोई.
जिला महामंत्री अरुण कुमार मिश्र ने सबका स्वागत किया और भगवान परशुराम स्तोत्र का वाचन किया. जिला अध्यक्ष सत्येंद्र शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम सब संगठित रहें, तभी हम विकास कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि संगठन मंगलवार को कचहरी में भगवान परशुराम स्त्रोत और सुंदरकांड का वितरण करेगा. हमारा संकल्प एक संगठित और मजबूत समाज बनाने का है.