बहराइच: जिले के दरगाह थाना क्षेत्र के परसौरा में सीतापुर निवासी युवक का शव संदिग्ध परिस्थतियों में फंदे से लटकता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
बहराइच में फंदे से लटकता मिला सीतापुर के युवक का शव - फंदे से लटकता मिला युवक का शव
यूपी के बहराइच में सीतापुर निवासी युवक का शव फंदे से लटकता मिला. पुलिस का कहना है कि इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
थानाध्यक्ष अमित कुमार तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के परसौरा निवासी सजना देवी की शादी जिले के थाना सदरपुर के खमरिया ननकरी निवासी सुरेंद्र कुमार के साथ हुई थी. युवक दो दिन पूर्व अपनी पत्नी के साथ भतीजी के जन्मदिन में शामिल होने के लिए आया था. आरोप है कि महिला के पति का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था. जिसके बाद मंगलवार देर रात सुरेंद्र का शव फंदे से लटकता पाया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है और मामले की जांच की जा रही है.