उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: जमीनी विवाद में हुआ खूनी संघर्ष, दो महिलाओं समेत 14 घायल - बहराइच की खबरें

बहराइच में सरकारी जमीन को लेकर हुए विवाद में जमकर खूनी संघर्ष हो गया. इसमें दोनों गुटों के करीब 14 लोग घायल हो गए हैं. इसमें दो महिलाओं की हालत गंभीर है, जिनका इलाज बहराइच जिला अस्पताल में चल रहा है.

etv bharat
दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है.

By

Published : Feb 18, 2020, 11:08 AM IST

बहराइच: हरदी थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर संघर्ष हो गया. संघर्ष में दोनों गुटों के करीब 14 लोग घायल हो गए हैं. इनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों में दो की हालत गंभीर है. ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर संघर्ष हुआ है. बहराइच जिला अस्पताल में घायलों का उपचार किया जा रहा है. इसमें से कई महिलाओं की हालत गंभीर है जिन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया जा रहा है.

दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है.

सरकारी जमीन को लेकर दो गुटों में जमकर संघर्ष

  • घायलों ने बताया कि सड़क किनारे की सरकारी जमीन पर भूृ-माफियाओं की नजर लगी हुई है.
  • इसको लेकर कुछ समय पहले भी विवाद हुआ था पर दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद विवाद शांत हो गया.
  • ग्रामीणों के मुताबिक देर रात एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया.
  • इस संघर्ष में दोनों पक्षों के महिलाओं समेत करीब 14 लोग घायल हुए हैं.
  • इनमें दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है.

एंबुलेंस से घायलावस्था में करीब चौदह लोग मेडिकल कॉलेज लाए गए हैं. घायलों का उपचार किया जा रहा है. घायलों में से दो महिलाओं की हालत गंभीर है. घटना की सूचना पर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

-डॉक्टर आरपी सिंह, ईएमओ इमरजेंसी, बहराइच जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details