उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहारइच: कोरोना वायरस को लेकर नेपाल सीमा पर नाकाबंदी - नेपाल सीमा पर नेपाल प्रशासन द्वारा नाकाबंदी

बहराइच जिले की भारत-नेपाल सीमा पर नेपाल प्रशासन द्वारा नाकाबंदी कर दी गई है. जिलाधिकारी शंभू कुमार का कहना है कि भारत-नेपाल की सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है. ताकि कोरोना के संक्रमण का खतरा न बढ़े.

etv bharat
जानकारी देते शंभू कुमार.

By

Published : Mar 24, 2020, 3:25 AM IST

बहराइच: कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर नाकाबंदी कर दी गई है. ऐसा फैसला नेपाल प्रशासन द्वारा लिया गया है. जिलाधिकारी शंभू कुमार ने बताया कि भारत-नेपाल की सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है. सीमा से आवागमन लगभग न के बराबर है.

जानकारी देते जिलाधिकारी.

कोरोना वायरस के खतरे को लेकर भारत-नेपाल की सीमा संवेदनशील मानी जाती रही है. शुरुआती दौर से ही जिला प्रशासन द्वारा नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है. जिलाधिकारी शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा द्वारा लगातार नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों का भ्रमण किया जा रहा है. साथ ही सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

जिलाधिकारी ने कहा कि कोशिश है कि किसी तरह के आवगमन से कोरोना वायरस का खतरा बढ़ने न पाए. साथ ही उनका कहना था कि दोनों देशों के लिए यह आवश्यक है कि आवागमन पर लगातार निगरानी रखी जाए.
इसे भी पढ़ें:-सीतापुर में मिले कोरोना के 2 संदिग्ध, गांव को क्वारंटाइन करने की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details