उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में आयोजित हुआ कम्बल वितरण व स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम

यूपी के बहराइच में शनिवार को डीएम की मौजूदगी में कम्बल वितरण व स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान डीएम शम्भु कुमार ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.

स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम
स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम

By

Published : Jan 17, 2021, 5:41 AM IST

बहाराइच: जिले के गुरुकुल पब्लिक स्कूल टिकोरा मोड़ में हिंदू युवा वाहिनी द्वारा कंबल वितरण एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी राजदेव सिंह ने किया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया.

उन्होंने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी पूरे जिले में कंबल वितरण, स्वच्छता जागरूकता एवं समरसता भोज का पुण्य कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेने की जरूरत है.

डीएम ने ग्रामीणों को किया जागरूक
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार शीत ऋतु के लिए तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिसमें गरीब, असहाय को ठंड से बचाव के लिए यह पहल की गई है. उन्होंने कहा कि अलाव व रैन बसेरा की जगह-जगह पर व्यवस्था की जा रही है. डीएम ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया. इस क्रम में उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की माताओं, बहनों को जीवन के तीन मूल मंत्रो की प्रेरणा दी.

एसपी ने अपने सम्बोधन में हिंदू युवा वाहिनी के कार्य को यज्ञ रुपी कार्य बताया. उन्होंने स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए लोगों से अपील की कि दान करने से बड़ा पुण्य और कोई नहीं है. यह हमारे जीवन में एक नई सोच पैदा करता है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष सन्तोष सिंह ने की. कार्यकम में दीपक सत्या, राकेश अग्रवाल, पवन अग्रवाल एवं जिले के पदाधिकारी रणंजय सिंह, मानस पाण्डेय, अभयराज सिंह, रणधीर सिंह, वीरेश सिंह, बृजेश मिश्रा, सुभाष दीक्षित, दीपक तिवारी, आदित्य सोनी, संतोष सिंह चन्देल सहित ग्रामीण पुरूष एवं महिलाएं उपस्थित रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details