उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू का अनिश्चितकालीन धरना शुरू - बहराइच समाचार

बहराइच में भारतीय किसान यूनियन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पुरानी तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया. भाकियू के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा ने धरने को संबोधित किया.

धरना देते भाकियू कार्यकर्ता
धरना देते भाकियू कार्यकर्ता

By

Published : Mar 10, 2021, 9:09 AM IST

बहराइच: जिले के कैसरगंज में भारतीय किसान यूनियन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पुरानी तहसील परिसर में सीओ ऑफिस के पास धरना प्रदर्शन किया. धरने को संबोधित करते हुए भाकियू के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा ने कहा कि "तहसील कैसरगंज में किसानों की समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. ग्राम चहलार मे दबंगों द्वारा चकमार्ग पर कब्जा कर लिया गया है. किसान क्रय केंद्रों पर तौले गए धान के भुगतान के लिए चक्कर काट रहे हैं."

तपेसिपाह क्षेत्र के लेखपाल द्वारा किसानों के कार्यो में शिथिलता बरती जा रही हैं. ऐसी तमाम समस्याएं हैं, जिनका अभी तक निराकरण नहीं हुआ है. अगर इन समस्याओं का शीघ्र निस्तारण नहीं हुआ तो चक्का जाम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह समस्याएं हल नहीं हो जाती तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र पहलवान, निराले चौधरी, दृगराज यादव, सदानंद यादव राम लोटन चौधरी, रामजस यादव सहित तमाम भाकियू कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details