उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों के अधिकार को कुचलने में जुटी सरकारः भाकियू - बहराइच में भाकियू का धरना

बहराइच में कृषि कानूनों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया. भाकियू के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

bahraich
भाकियू का प्रदर्शन

By

Published : Jan 30, 2021, 5:55 PM IST

बहराइचःकृषि कानूनों के खिलाफभारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया. भाकियू के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. भाकियू के कार्यकर्ताओं ने कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग की. उन्होंने इस दौरान सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए. भाकियू कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में हुए हिंसा को सरकार की साजिश करार दिया.

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

'किसानों के अधिकार को कुचल रही सरकार'
भाकियू के सदर अध्यक्ष रामगोपाल प्रजापति ने कहा कि सरकार किसानों के आंदोलन को खत्म करना चाहती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो हुआ उस मामले में पुलिस ने हमारे राट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा लिखा है. इस मामले में उनकी गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं.जो किसानों के अधिकारों का हनन है.

कानून वापस लेने तक जारी रहेगा आंदोलन
रामगोपाल प्रजापति ने कहा कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं जाता, तब तक ये आंदोलन चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुई हिंसा सरकार की साजिश है. प्रजापति ने कहा कि आंदोलन खत्म करवाने के लिए सरकार ने ये साजिश रची थी. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि धरना खत्म हो जाए और सभी वापस लौट जाएं. लेकिन धरना चलता रहेगा, अभी तो हम 10 हैं, अगर सरकार बात नहीं मानती, तो हर घर से किसान निकलेगा और सड़क से लेकर दिल्ली तक जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details