उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाकियू भानु गुट ने सड़क जामकर धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी - Bahraich news

बहराइच: भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर मासिक पंचायत का आयोजन किया. पंचायत को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पति राम चौधरी ने कहा कि "5 माह से दिए गए ज्ञापन पर जिला प्रशासन ने अब तक कोई सुनवाई नहीं की है."

भाकियू भानु गुट
भाकियू भानु गुट

By

Published : Mar 17, 2021, 7:25 PM IST

बहराइच: भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर मासिक पंचायत का आयोजन किया. इस दौरान जिले के कोने-कोने से कार्यकर्ता पंचायत में शामिल हुए. पंचायत को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पति राम चौधरी ने कहा कि पांच माह से दिए गए ज्ञापन पर जिला प्रशासन ने अब तक कोई सुनवाई नहीं की है. इससे किसान कार्यकर्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है.

जिला अध्यक्ष पति राम चौधरी ने कहा कि "प्रशासन की लापरवाही के चलते समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर जिम्मेदार अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो 22 मार्च को संगठन के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर विशाल धरना प्रदर्शन और सड़क जाम करेंगे. इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की बैठक होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details