बहराइचः विकास खंड जरवल के परसा ग्राम सभा में केंद्र के आम बजट को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शासन के सहकारिता मंत्री कैबिनेट मुकुट बिहारी वर्मा रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री प्रदीप जयसवाल ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया. इस दौरान मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत ये बजट गरीब किसानों के उत्थान और गांव गली गलियारों के विकास का एक सुंदर प्रारूप है. जिसे हमें आम जनमानस के बीच लेकर जाना है.
आम बजट को लेकर BJP का सेमिनार, मंत्री बोले- जन-जन तक पहुंचेगा लाभ - बहराइच में मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा
बहराइच के विकास खंड जरवल के परसा ग्राम सभा में केंद्र के आम बजट को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शासन के सहकारिता मंत्री कैबिनेट मुकुट बिहारी वर्मा रहे.
'स्वस्थ्य और समृद्ध भारत का सपना होगा साकार'
मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि देश को गौरव के शिखर पर स्थापित करना है. उन्होने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के चलते इस बार का बजट 9.45% का घाटे का बजट है. लेकिन मोदी सरकार ने इस घाटे को पूरा करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई टैक्स नहीं बढ़ाया है. उन्होंने कहा इस बजट में 22 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है. जिससे स्वस्थ भारत और समृद्ध भारत का सपना साकार हो सके.
इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 40 लाख करोड़
मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि 40 लाख करोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अवमुक्त किया गया है. जो अपने आप में एक बेमिसाल कदम है. इस बजट में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की संपूर्ण ताकत देने के लिए नाना प्रकार की योजनाओं को बल मिलेगा. कार्यक्रम को बीजेपी जिला महामंत्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह और भाजपा जिला मंत्री संजय राव ने भी संबोधित किया. अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया.