बहराइच:भाजपा सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने शुक्रवार को 'पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां' नारे को साकार करते हुए रजिस्ट्रर्ड श्रमिकों की बेटियों को साइकिल वितरित किया. सांसद ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में पंजीकृत श्रमिकों की 10 बेटियों को साइकिलें उपलब्ध कराई. इस अवसर पर भाजपा सांसद ने कहा कि बेटियां साइकिल से स्कूल जाकर खूब पढ़ें और आगे बढ़ें यह सरकार का प्रयास है.
बहराइच: भाजपा सांसद ने श्रमिकों की बेटियों को वितरित की साइकिल - distribution of bicycle
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भाजपा सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने श्रमिकों की बेटियों को साइकिल वितरित की. बता दें कि शारदीय नवरात्रि के दौरान लगातार बेटियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार 'पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां' के नारे को चरितार्थ करने की दिशा में प्रत्येक दिन एक नई पहल कर रही है. इसके तहत शारदीय नवरात्रि के मौके पर 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक निरंतर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 17 अक्टूबर को मिशन शक्ति की शुरुआत की गई. इसके बाद से लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
शुक्रवार को जिले के पंजीकृत श्रमिकों की बेटियों को साइकिल भेंट की गई है. इससे वह आसानी से विद्यालय जा सकेंगी. सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने कहा कि प्रथम चरण में 10 पंजीकृत श्रमिकों की बेटियों को साइकिल उपलब्ध कराई गई. उन्होंने कहा कि बेटियों को इसी प्रकार साइकिल दी जाएगी, जिससे वह आसानी से स्कूल जा सकें और पढ़ाई करके अपना कैरियर बना सकें.