बहराइच:जिले में बाढ़ और कटान पीड़ितों की मदद के लिए भाजपा सांसद अच्छवर लाल गौड़ और महसी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने हाथ आगे बढ़ाया है. सांसद और महसी के विधायक ने बाढ़ प्रभावित टिकुरी और लाला पुरवा गांव का दौरा कर कटान पीड़ितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि पक्के मकान कटने और गिरने पर 95 हजार रुपये और कच्चे मकान पर 4100 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
नेपाल नदियों का पानी आने के कारण बहराइच में घाघरा नदी उफनाने लगी है. घाघरा का जलस्तर बढ़ने से महसी क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ और कटान का खतरा उत्पन्न हो गया है. जिला प्रशासन की ओर से इस दिशा में अब तक कोई प्रयास नहीं किया गया. बहराइच के सांसद अक्ष्यवर लाल गौंड और महसी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश्वर सिंह ने बाढ़ और कटान प्रभावित टिकुरी व लाला पुरवा गांव का भ्रमण किया. उन्होंने ग्रामीणों को चिंहित किया है, जिनके घर कट गए हैं.
उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि पक्के मकान वालों को 95 हजार और कच्चे मकान वालों को 4100 रुपये मुआवजा दिलाया जाएगा. विधायक महसी सुरेश्वर सिंह के साथ-साथ बहराइच सांसद पहुंचे. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र महसी विधायक कटान पीड़ितों के मदद लिए आगे आए. इस दौरान महसी एसडीएम और तहसीलदार भी साथ मौजूद रहे. विधायक महसी ने पक्के और कच्चे मकानों के कटान पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की बात कही. विधायक ने कहा कि सरकार हर संभव मदद के लिए तैयार है.
इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद और विधायक से कहा कि हर साल उन्हें बाढ़-कटान का दंश झेलना पड़ता है. ग्रामीणों ने मांग की है कि अगर उन्हें किसी सुरक्षित स्थान पर विस्थापित करा दिया जाए तो यह संकट हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगा. सांसद ने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार से बात करेंगे. महसी विधायक ने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही इस संबंध में सीएम योगी से बात होगी. वह ग्रामीणों को स्थायी रूप से राहत दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगे.